Current Affairs Weekly 13-19 july 2020 हिंदी में

Current Affairs Weekly 13-19 july 2020 हिंदी में, Here We collected best refined current affairs this week हिंदी में which are useful for various examination like UPSC , All state pcs , state sssc, state civil services exams, ssc ibps , banking and all govt job exams. We have Collected data from various resources Which are trustworthy for info, rather then we have done cross verification the data . . . See full Current affairs of This Week हिंदी में.

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मध्‍यप्रदेश के रीवा में कितने मेगावाट की अल्‍ट्रामेगा सौर परियोजना का उद्घाटन किया है ?

उत्तर

750 मेगावाट

  1. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कान्‍फ्रेंस के जरिये उद्घाटन किया
  2. उन्होंने बताया की भारत ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन का गठन किया है

मध्‍यप्रदेश

राज्‍यपाल : आनंदी बेन पटेल

मुख्‍यमंत्री : शिवराज सिंह चौहान

असीम पोर्टल की शुरूआत किसने की है ?

उत्तर

केन्‍द्रीय कौशल विकास और उद्यमि‍ता मंत्रालय ने कुशल लोगों को आजीविका के अवसर तलाश करने में मदद के लिए आत्‍मनिर्भर स्किल्‍ड एम्‍पॅलाई-एम्‍लायर मैपिंग-असीम पोर्टल शुरू किया है

  1. स्‍थानीय उद्योगों की मांग के अनुरूप कर्मचारियों की विस्‍तृत जानकारी दर्ज करेगा और कुशल श्रमिकबल की मांग और आपूर्ति के लिए जानकारी जुटायी जा सकती है
  2. कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री डॉक्‍टर महेन्‍द्र नाथ पांडेय अनुसार यह पोर्टल कुशल श्रमिकबल की मांग और आपूर्ति के बीच अंतर कम करने में सहायक होगा

किसने शा‍रीरिक और मानसिक रूप से असक्षम लोगों के लिए आंखों की पुतली से चलने वाला कम्प्‍यूटर विकसित किया है ?

उत्तर

बेंगलूरू के  भारतीय विज्ञान संस्‍थान के सेंटर फॉर प्रोडक्‍ट डिजाइन एंड मैन्‍युफैक्‍चरिंग ने आंखों की पुतली से चलने वाला एक ऐसा कम्प्‍यूटर विकसित किया है

  1. जो लोग अपने अंगों पर नियंत्रण नहीं रख सकते और बोलने में भी सक्षम नहीं हैं, ऐसे लोगो की इससे मदद की जा सकेगी
  2. इस कम्‍प्‍यूटर में रोबोटिक आर्म- हाथ जुड़ा हुआ है, जिसके जरिये मात्र आंखों की पुतलियों के माध्‍यम से ऐसे लोग कई काम स्‍वतंत्र रूप से कर सकते हैं
  3. इस रोबोटिक आर्म का परीक्षण चेन्‍नई के विद्या सागर संस्‍थान में प्रमस्तिष्क घात-सेरेबल पल्‍सी से पीडि़त छात्रों पर पहले ही किया जा चूका है
  4.  इस रोबोटिक आर्म के जरिये ई-लर्निंग, ऑटोमेटिव और एरोनॉटिकल एपलीकेशन में सम्भावनाये तलाशी जा सकती है

जम्‍मू-मश्‍मीर में पुलवामा जि़ले के प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार हेल्‍पलाइन की शुरूआत किसने की है ?

उत्तर

पुलवामा जिले के उपायुक्‍त राघव लांगर ने

  • इस हेल्‍पलाइन का उद्देश्‍य प्रवासी मज़दूरों को महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम – मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा सड़कों और पुलों के निर्माण के अंतर्गत काम देना है
  • इच्‍छुक श्रमिक विभिन्‍न क्षेत्रों में रोजगार पाने के लिए टेलिफोन लाइन 0 1 9 3 3 – 2 4 1 2 1 8, तथा मोबईल नम्‍बर 7 0 0 6 0 1 0 7 3 8 और 7006727551 . पर सम्‍पर्क कर सकते हैं

हाल ही में किस राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेश अमोनकर ’की मृत्यु कोरोना वायरस के कारण हुई है?

उत्तर

गोवा

हाल ही में MICROSOFT ने युवाओं को डिजिटल कौशल प्रदान करने के लिए किसके साथ समझौता किया है?

उत्तर

NSDC

हाल ही में भारत ने किस देश के साथ ’शैक्षिक बुनियादी ढांचे के विकास’ के लिए किन पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं?

उत्तर

अफगानिस्तान

किस राज्य सरकार ने दस्तावेजों को स्कैन करने के लिए सेल्फस्कैन ’ऐप लॉन्च किया है?

उत्तर

West Bengal वेस्ट बंगाल

किस राज्य की गोल्डन बर्डविंग बटरफ्लाई ने भारत का सबसे बड़ी तितली का खिताब जीता है?

उत्तर

उत्तराखंड

हाल ही में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मानव अधिकारों पर कोविद -19 के प्रभावों का अध्ययन करने के लिए किसके नेतृत्व में एक समिति का गठन किया है?

उत्तर

Dr K S Reddy, president of Public Health Foundation of India, केएस रेड्डी

किस देश ने OFEK16 नाम का एक उपग्रह लॉन्च किया है?

उत्तर

Israel इजराइल

किसने उपनगरीय अंधेरी में सेवन हिल्स अस्पताल में COVID -19 रोगियों के इलाज के लिए एक प्लाज्मा थेरेपी यूनिट का उद्घाटन किया ?

उत्तर

क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर ने

यह प्लाज्मा थेरेपी यूनिट बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) की एक पहल है

current affairs this week 13-19july 2020

किस देश ने हाल ही में वध किए गए जानवरों के लिए डिजिटल हाट ’मंच शुरू किया है?

उत्तर

बांग्लादेश

आदर्श ग्राम- आदर्श गौशाला अभियान किस राज्य में चलाया जा रहा है ?

उत्तर

उत्तर  प्रदेश में गौ सेवा आयोग द्वारा ‘आदर्श ग्राम- आदर्श गौशाला’ अभियान चलाया जा रहा है 

विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर

विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जाता है

  • हर साल 11 जुलाई को पूरे विश्व में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है।
  • इसकी शुरुआत 11 जुलाई 1989 को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की संचालक परिषद द्वारा शुरू की गई थी, 11 जुलाई 1987 तक वैश्विक जनसंख्या का आंकड़ा 5 अरब के पार हो चूका था, लोगो में जनसँख्या रोकथाम के लिए जागरूकता फ़ैलाने के लिए विश्व जनसंख्या दिवस मनाने और जारी रखने का निर्णय लिया गया था
  • जनसंख्या दिवस मनाने का उद्देश्य जनसंख्या को नियंत्रित करना और बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए प्रेरित करना है।
  • विकासशील देशों के लिए जनसंख्या विस्फोट एक बड़ी समस्या बना हुआ है
  • 2019 में स्वाधीनता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जनसंख्या विस्फोट के मुद्दे को सबके सामने रखा था
  • अभी की स्थिति के अनुसार चीन और भारत दुनिया के सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश हैं
  • सबसे तेज गति से जनसंख्या वृद्धि करने वाला देश नाइजीरिया है, जिसके वर्ष 2050 तक अमेरिका को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंचने की संभावना दिखाई पड़ती है
  • संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष द्वारा जारी स्टेट ऑफ़ वर्ल्ड पापुलेशन – 2019 रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2010 से 2019 के बीच भारत की आबादी औसतन 1.2 फीसदी बढ़ी है ,जो चीन की वार्षिक वृद्धि दर के दोगुने से अधिक है
  • यूएन के अनुसार दुनिया की आबादी 2023 तक 8 अरब और 2056 तक 10 अरब को पार कर जाएगी
  • 2020 का थीम विशेष रुप से कोविड-19 महामारी के समय में दुनिया भर में महिलाओं और लड़कियों के स्वास्थ्य और अधिकारों की सुरक्षा पर आधारित है

कोविड-19 स्थिति काल में WHO की कार्यशैली की जांच करने के लिए उसके द्वारा स्वतंत्र समिति का गठन किया गया है , इसकी अध्यक्षता कौन करेगा ?

उत्तर

न्यूज़ीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री हेलेन क्लार्क और लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति एलेन जॉनसन सरलीफ इस समिति के संयुक्त अध्यक्ष होंगे और अन्य सदस्यों का चयन करेंगे

  • अमेरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प द्वारा संगठन की कड़ी आलोचना के बाद यह कदम उठाया गया है , उन्होंने संगठन पर चीन की कठपुतली की तरह काम करने का आरोप लगाया था
  • इस समिति द्वारा  नवम्बर में स्वास्थ्य मंत्रियों की वार्षिक बैठक में अपनी अंतरिम रिपोर्ट पेश की जायेगी
  • सन 2021 में समिति अपनी अंतिम रिपोर्ट पेश करेगी

WHO

प्रमुख: टेड्रोस अदनोम, सौम्या स्वामीनाथन, जेन एलिसन ट्रेंडिंग
मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड
मूल संगठन: संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद
स्थापित: 7 अप्रैल 1948

किस पुलिस स्टेशन को देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन के रूप में चुना गया है ?

उत्तर

नादौन ,हमीर पुर, हिमाचल प्रदेश

कृषि मंत्रालय के अनुसार पिछले साल के मुक़ाबले इस साल खरीफ फसलों की रिकॉर्ड कितने परसेंट ज्यादा बुवाई हुई है?

उत्तर

44.13 फ़ीसदी

छिपकली सीतारन सघनता LIZARD SITANA DHARWARENSIS की एक नई प्रजाति किस राज्य में खोजी गई है?

उत्तर

मुंबई के दो शोधकर्ता मयूरेश अम्बेकर और जीशान मिर्जा बेंगलुरु स्थित नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज (NCBS) की तीन सदस्यीय ने उत्तरी कर्नाटक के बागलकोट जिले की बंजर भूमि से एक फैन-थ्रोटेड छिपकली, सीताना धारवारेंसिस की एक नई प्रजाति की खोज की

  • मयूरेश अम्बेकर (24), जीशान मिर्जा (32), मुंबई से और मंगलुरु-निवासी आर्य मूर्ति (17) द्वारा लिखित अध्ययन, इस सप्ताह बॉन जूलॉजिकल बुलेटिन में प्रकाशित हुआ था।
  • नई प्रजाति एक फैन थ्रोटेड छिपकली प्रजाति सीताना लैटिस के समान है। लेकिन सीताना धार्वेंसिस में गले का एक बड़ा पंखा या ओसलाप होता है।
  • दो प्रजातियों के डीएनए अनुक्रम और माइक्रो-सीटी-स्कैन की तुलना करने के बाद इसकी विशिष्टता की पुष्टि की गई थी

रबारी भारवाड़ और चारण जैसी आदिवासी जातियों के अधिकारों की रक्षा के लिए किस राज्य सरकार ने पाँच सदस्यीय आयोग का गठन किया है?

उत्तर

गुजरात

This week current affairs 2020|Current Affairs Weekly 13-19 july 2020

हाल ही में देहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य ’किस राज्य के राष्ट्रीय उद्यान में अपग्रेड किया जाएगा?

उत्तर

असम

हाल ही में IIT हैदराबाद ने भारत के पहले AI प्रौद्योगिकी केंद्र की स्थापना किसके साथ की है?

उत्तर

NVIDIA

हाल ही में IARI झारखंड के भवन का नामकरण किसके नाम पर किया गया है?

उत्तर

श्यामा प्रसाद मुखर्जी

हाल ही में OLA ने किसके साथ एक डील किया है, जिसके तहत वो अपने ग्राहकों को डिजिटल भुगतान विकल्प देने की पेशकश करता है?

उत्तर

फ़ोन पे PhonePe

भारतीय रेल ने पहली बार एक विशेष मालगाड़ी देश की सीमा से पार बंगलादेश में किस स्थान पर भेजी है ?

उत्तर

बेनापोल

  • यह रेलगाड़़ी आंध्रप्रदेश में गुंटूर और आसपास के क्षेत्रों से लाल मिर्च लेकर गई है।
  • यह क्षेत्र मिर्च की खेती के लिए जाना जाता है और यहां की मिर्च अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीखे स्वाद और गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है।
  • इससे पहले क्षेत्र के किसान और व्यापारी थोड़ी मात्रा में लाल मिर्च सड़क मार्ग के जरिये लगभग सात हजार रूपये प्रति टन की लागत से बंगलादेश भेजते थे।
  • मालगाड़ी के जरिये इसकी लागत महज चार हजार छह सौ आठ रूपये प्रति टन है।

भारतीय औषधि महानियंत्रक ने किस टीके को कोविड-19 मरीजों पर आपात हालात में सीमित इस्तेमाल को मंजूरी दे दे है ?

उत्तर

आइटोलिजुमैब

  • कोविड-19 के सामान्‍य से गंभीर लक्षणों वाले रोगियों के मामले में आइटोलिजुमैब टीके के सीमित आपात इस्‍तेमाल की मंजूरी दे दी है
  • सामान्‍य से गंभीर त्‍वचा रोगियों के उपचार के लिए पहले से ही आइटोलिजुमैब टीके के इस्‍तेमाल की अनुमति मिली हुई है।

हाल ही में भारत द्वारा किस साल के लिए कैमरे से दुनिया का सबसे बड़ा वन्‍य जीव सर्वेक्षण को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है ?

उत्तर

भारत द्वारा किये गए कैमरे से दुनिया का सबसे बड़ा वन्‍य जीव सर्वेक्षण को 2018 बाघ गणना गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है

  • कैमरे से दुनिया का सबसे बड़ा वन्‍य जीव सर्वेक्षण होने के कारण अखिल भारतीय बाघ अनुमान 2018 के चौथे चक्र को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकार्ड में शामिल हो गया है
  • इस सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार बाघों की संख्‍या दोगुना करने का लक्ष्‍य, निर्धारित समय से चार वर्ष पहले ही हासिल कर लिया है
  • देश में इस समय दो हजार नौ सौ 67 बाघ होने का अनुमान है। जो कि दुनिया में बाघों की कुल आबादी का 75 प्रतिशत है और भारत में है।
  • इसमें एक सौ 41 भागों में 26 हजार आठ सौ 38 जगहों पर कैमरे लगाए गए थे और एक लाख 21 हजार 3 सौ 37 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का सर्वेक्षण किया गया था

देशभर में स्‍कूली बच्‍चों के लिए नीति आयोग ने कौन सा ऐप विकास मॉडल लांच किया ?

उत्तर

ए.टी.एल.

  • नीति आयोग ने अटल नवाचार मिशन के तहत देशभर में स्‍कूली बच्‍चों के लिए आज ए टी एल ऐप विकास मॉडल लांच किया
  • ए टी एल ऐप एक नि:शुल्‍क ऑन लाइन पाठ्यक्रम है
  • इसके माध्‍यम से युवा विभिन्‍न भारतीय भाषाओं में मोबाइल ऐप बना सकते हैं और नवाचार के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं

केन्‍द्रीय विद्युत प्राधिकरण की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार  वित्‍तवर्ष की पहली तिमाही में बिजली उत्‍पादन के मामले में कौन सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली इकाई रही है ?

उत्तर

नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन-एन.टी.पी.सी. की सिंगरौली इकाई की यूनिट-वन

  • एन.टी.पी.सी. की यह सबसे पुरानी इकाई है।
  • इसमें 13 फरवरी 1982 को पहली बार बिजली उत्‍पादन शुरू हुआ था। 
  • सिंगरौली इकाई की स्‍थापित उत्‍पादन क्षमता दो हजार मेगावॉट है।
  • इसमें 200 मेगावॉट क्षमता वाली पांच और 500 मेगावॉट क्षमता वाली दो इकाईयां हैं।

सिंगापुर के आम चुनावों में ली सिएन लूंग जीते वे कौन सी राजनितिक पार्टी से है ?

उत्तर

 पीपल्स एक्शन पार्टी

  • वे  चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगे

ऑक्सफोर्ड वैक्सीन मानव परीक्षण के चरण में, भारतीय मूल के कौन, वैज्ञानिक परीक्षण का हिस्सा बने ?

उत्तर

जयपुर में जन्मे और ब्रिटेन के निवासी दीपक पालीवाल

 ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, एस्ट्राजेनेका और भारतीय सीरम इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित किया जा रहा ऑक्सफोर्ड वैक्सीन मानव परीक्षण के चरण में है। श्री पालीवाल ने कहा कि वह हमेशा मानवता के हित में कुछ करना चाहते थे।

कॉर्पोरेट उत्कृष्टता श्रेणी में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्रतिष्ठित सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरस्‍कार 2019 कौन जीता है ?

उत्तर

नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन-एनटीपीसी

  • एनटीपीसी के प्रमुख सीएसआर कार्यक्रम- बालिका सशक्तिकरण मिशन के तहत स्कूल जाने वाली लड़कियों को उनके समग्र विकास में सहायता के लिए अपने पावर स्टेशनों के आसपास के क्षेत्र में चार सप्ताह के आवासीय कार्यक्रम चलाता है।
  • एनटीपीसी ने एक ऐसी श्रम सूचना प्रबंधन प्रणाली भी शुरू की है जिसके माध्यम से ठेका मजदूरों को परियोजना स्थलों पर महीने के अंतिम दिन वेतन का भुगतान किया जाता है।

फ्लिपकार्ट ने कला, शिल्प और हथकरघा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य सरकार के साथ डील किया है?

उत्तर

कर्नाटक

किस देश की बटालियन ने UNIFIL का पर्यावरण पुरस्कार जीता है?

उत्तर

भारत

13-19 july 2020 Current Affairs

किस राज्य सरकार ने स्थानीय लोगों को निजी क्षेत्र में 75% नौकरियां देने के लिए अध्यादेश को मंजूरी दी है?

उत्तर

हरियाणा

तुर्कमेनिस्‍तान में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर

डॉक्‍टर विधू पी. नायर

अभी फ़िलहाल , भारतीय विदेश सेवा के  2002 बैच के अधिकारी डॉक्‍टर नायर इस समय विदेश मंत्रालय में निदेशक के पद पर काम कर रहे हैं

हाल ही में आयोजित  भारत के लिए गूगल प्रोग्राम का यह कौन सा संस्करण है ?

उत्तर

हाल ही में आयोजित  भारत के लिए गूगल प्रोग्राम का यह छठा संस्करण है , जिसमे गूगल द्वारा भारत के डिजिटीकरण कोष के लिए अगले 5 से 7 वर्षों में 75 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की गयी

12 -19 जुलाई करेंट अफेयर्स 2020

किसने हाल ही में ने कोविड -19 की आरटी-पीसीआर जांच, फ्लोरोसेंट जांच और पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन – पीसीआर जांच के स्वदेशी संस्करण की शुरुआत की है ?

उत्तर

बेंगलुरु स्थित जवाहरलाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च –जे एन सी ए एस आर की एक शाखा वी एन आई आर बायोटेक्नोलोजी ने कोविड -19 की आरटी-पीसीआर जांच, फ्लोरोसेंट जांच और पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन – पीसीआर जांच के स्वदेशी संस्करण की शुरुआत की है

  • वी एन आई आर बायोटेक्नोलोजी द्वारा विकसित आणविक जांच का उपयोग देश में कोविड-19 परीक्षण किट में किया जाएगा
  • पीसीआर आधारित परीक्षण किट में तीन महत्वपूर्ण घटक हैं, ऑलिगोस, एंजाइम और आणविक जांच
  • अभी तक भारत कोविड 19 परीक्षणों में प्रयुक्त आणविक जांच किट आयात करता रहा है
  • वी एन आई आर ने आणविक जांच के लिए संश्लेषण प्रोटोकॉल का आविष्कार किया है, जो पीसीआर आधारित कोविड-19 परीक्षण के लिए उपयोगी होगा

प्रसिद्ध  श्रीपदमनाभस्‍वामी मन्दिर कहाँ स्थित है ?

उत्तर

केरल में 

  • हाल ही में , उच्‍चतम न्‍यायालय ने केरल में श्रीपदमनाभस्‍वामी मन्दिर के प्रशासन का त्रावणकोर राजशाही परिवार का अधिकार बरकरार रखा है
  • उच्चतम न्यायालय ने आज केरल उच्च न्यायालय के वर्ष 2011 के उस फैसले को रद्द कर दिया जिसमें राज्य सरकार को निर्देश दिया गया था कि वह तिरूवनंतपुरम के ऐतिहासिक पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रशासन के लिए एक ट्रस्ट का गठन करे
  • इस ऐतिहासिक मंदिर का पुनर्निर्माण 18वीं शताब्दी में त्रावणकोर के तत्कालीन राजघराने ने किया था

हाल ही में किस पडोसी देश में आगामी संसदीय चुनाव के लिए डाक मतदान शुरू हुआ है ?

उत्तर

श्री लंका

हाल ही में सिक्किम में कवि आदिकवि भानू भक्‍त आचार्य की 206वीं जयंती मनाई गई, वे कौन सी भाषा में रचनाये लहकते थे ?

उत्तर

नेपाली

  • नेपाली साहित्‍य परिषद ने गंगटोक में भानू उद्यान में जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया
  • कवि आदिकवि भानू भक्‍त आचार्य जी का जन्म नेपाल में हुआ था
  • वह पहले लेखक थे जिन्होंने महान महाकाव्य रामायण का संस्कृत से नेपाली में अनुवाद किया था। इससे पहले, कोई भी [रामायण] किसी अन्य भाषा में अनुवाद करने में सक्षम नहीं था

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने राज्य में तीन नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने को मंजूरी दी, ये कहा बनाये जाएंगे ?

उत्तर

सिरसा, कैथल और यमुनानगर

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रोहतक के पंडित बी.डी. शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिज-पीजीआईएमएस में डीएम कार्डियोलॉजी पाठ्यक्रम की शुरुआत की भी घोषणा की है

पहले चरण में देश में स्थित किन 8 राज्यों में खेल सुविधा परिसरों को खेलों इंडिया राज्य उत्कृष्टता केन्द्रों के रूप में विकसित किया जाएगा ?

उत्तर

कर्नाटक, ओडिसा, केरल, तेलंगाना, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में इन परिसरों का विकास किया जायेगा

इंडिया ग्लोबल वीक 2020 सम्मेलन ’कहाँ शुरू हुआ है?

उत्तर

ब्रिटेन

हाल ही में जारी आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बाजार ऋण के मामले में कौन राज्य सबसे ऊपर है?

उत्तर

तमिलनाडु

किस देश के स्क्वैश खिलाड़ी रानेम एल वेल्ली ने हाल ही में अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की है ?

उत्तर

मिस्र

कुआजिउज़ -11 (KZ-11) रॉकेट किस देश का पहला प्रक्षेपण विफल रहा है?

उत्तर

चीन

हाल ही में जारी देश जोखिम और वैश्विक आउटलुक रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में क्या प्रतिशत घटने का अनुमान है?

उत्तर

5.2 फीसदी

विश्व मौसम संगठन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अगले 5 वर्षों में वैश्विक तापमान में कितने डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है?

उत्तर

WMO रिपोर्ट के अनुसार अगले 5 वर्षों में वैश्विक तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है

किस राज्य सरकार ने एसबीआई के साथ एक तनाव कोष स्थापित करने की घोषणा की है?

उत्तर

महाराष्ट्र सरकार ने

दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2020 किसने जीता है?

उत्तर

अरुणाचल प्रदेश के केज़ंग डी थोंगडोक ने ची लुपो ’के लिए 2020 दादा साहेब फाल्के पुरस्कार जीता – हनी हंटिंग पर वृत्तचित्र के लिए

हाल ही में इसरो ने किस देश से अमोनिया -1 उपग्रह लॉन्च करने की घोषणा की है?

उत्तर

ब्राजील

किसने ऑन लाइन कार्यक्रम निष्‍ठा को शुरू किया है ?

उत्तर

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने

  • आंध्र प्रदेश के एक हजार दो सौ प्रमुख विषय विशेषज्ञों के लिए पहले ऑन लाइन निष्‍ठा कार्यक्रम के अंतर्गत स्‍कूल प्रमुखों और शिक्षकों के लिए समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक प्रशिक्षण उपलब्‍ध कराया जाएगा
  • ऑन लाइन निष्‍ठा कार्यक्रम एक राष्ट्रिय पहल है, इसे 2019 में  21 अगस्‍त को शुरू किया गया था
  • 33 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत इस कार्यक्रम कोचलाया जा रहा है , 29 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में निष्‍ठा प्रशिक्षण कार्यक्रमों को राज्‍य स्‍तर पर एन सी ई आर टी द्वारा संपन्‍न कराया गया
  • इस प्रोग्राम के लिए एन सी ई आर टी द्वारा दीक्षा और निष्‍ठा पोर्टल शुरू किए गए है

15 हजार करोड़ रुपए के पशुधन बुनियादी ढांचा विकास कोष के कार्यान्‍वयन सम्‍बंधी दिशानिर्देश किसने जारी की है ?

उत्तर

मछली पालन, पशुधन और डेयरी विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने

  • इस कोष की स्‍थापना का उद्देश्‍य सूक्षम, लघु तथा मध्‍यम उद्योगों और निजी कम्‍पनियों को भी बढ़ावा देना है

चट्टोग्राम बंदरगाह के जरिए कोलकाता से अगरतला तक पहले ट्रायल कंटेनरशिप को किसने उद्घाटित किया है ?

उत्तर

केन्‍द्रीय जहाजरानी मंत्री मनसुख मांडविया ने

  • एक वर्चुअल समारोह में बांगलादेश के चट्टोग्राम बंदरगाह के जरिए कोलकाता से अगरतला तक पहले ट्रायल कंटेनरशिप को झंडी दिखाकर रवाना किया गया
  • यह परियोजना बांगलादेश के चट्टोग्राम और मोंगला बंदरगाहों के रास्ते भारतीय मालवाहक जहाजों की आवाजाही के बारे में हुए समझौते के अंतर्गत संचालित की जा रही है

किस कपनी ने कोविड-19 की संभावित वैक्‍सीन जायकोव-डी का मानव पर परीक्षण शुरू किया है ?

उत्तर

जायडस कैडिला ने

  • दवा कंपनी- जाइडस कैडिला-Zydus Cadilla ने कोविड-19 के टीके जाइकोव- डी -ZyCoV-D का मनुष्‍य पर प्रयोग शुरू कर दी है
  • प्‍लाजमा आधारित डी एन ए टीका जाइकोव- डी का नमूना तैयार करने और इसे विकसित करने का काम जाइडस कैडिला ने किया है
  •  प्रौद्योगिकी विभाग ने जाइकोव- डी का नमूना तैयार करने में आंशिक रूप से वित्‍तीय सहायता उपलब्‍ध कराई है
  • भारत सरकार द्वारा भारत बायोटेक द्वारा विकसित टीके को-वैक्‍सीन के बाद ये दूसरा टीका है, जिसके प्रयोग की अनुमति केन्‍द्रीय औषधि नियंत्रण संस्‍थान द्वारा दी गई है
  • प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव और बी आई आर ए सी की अध्‍यक्ष डॉक्‍टर रेणु स्‍वरूप के अनुसार आत्‍मनिर्भर भारत के लिए जाइडस कैडिला द्वारा विकसित जाइकोव-डी टीका और उसका मानव पर प्रयोग आत्‍मनिर्भर भारत के लिए एक मील का पत्‍थर है
  • जाइकोव- डी -ZyCoV-D, जाइडस कैडिला कपंनी के द्वारा अहमदाबाद स्थित वै‍क्‍सीन टेक्‍नॉलोजी सेंटर में विकसित किया गया है

दो दिन के भारत-इटली व्‍यापार मिशन के डिजिटल सम्‍मेलन के उद्घाटन सम्बोधन किस ने किया है ?

उत्तर

केन्‍द्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर ने

  • दो दिन के इस कार्यक्रम में डिजिटल सम्‍मेलन, व्‍यापार मेला और अन्‍य बैठकें आयोजित की जाएंगी
  • इटली की खाद्य और उपकरण संबंधी कंपनियां अपनी वैश्विक पहुंच का विस्‍तार करने के लिए भारतीय बाजारों में प्रवेश करने के इरादे से इसमें भाग ले रही है

आई०आई०टी० दिल्‍ली द्वारा विकसित की गई सर्वाधिक किफायती कोविड जांच किट किसके द्वारा लांच की है ?

उत्तर

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने

  • आई आई टी दिल्ली ने आरटी-पीसीआर आधारित कोविड-19 टेस्ट किट के लिए लाईसेंस जिन कंपनियों को दिया है उनमें कोरोस्योर भी है
  •  न्यूटेक मेडिकल डिवाइसेज ने इस किट का निर्माण किया है और यह अस्पतालों और सभी जांच केंद्रों में उपलब्ध होगी

हाल ही में रक्षा खरीद परिषद ने कितने रुपए तक के तात्‍कालिक व्‍यय प्रस्‍तावों को मंजूरी देने के अधिकार सशस्‍त्र बलों को सौंपें है ?

उत्तर

300 करोड़

  • रक्षा खरीद परिषद ने आपात कार्रवाई जरूरतों को पूरी करने के लिए 300 करोड़ रुपए तक के तात्‍कालिक व्‍यय प्रस्‍तावों को मंजूरी देने के अधिकार सशस्‍त्र बलों को सौंप दिए हैं
  • यह फैसला आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में आयोजित विशेष बैठक में किया गया

शिशुओं में स्‍ट्रेप्‍टोकोक्‍कस निमोनिया के कारण इनवेस्सिव बीमारी और निमोनिया के उपचार के लिए उपयोग की जाने के लिए पूरी तरह स्वदेश में विकसित किस वैक्सीन को डीसीजीआई द्वारा मंजूरी मिली है ?

उत्तर

पूरी तरह से स्‍वदेश में विकसित पहली न्‍यूमोकोक्‍कल पॉलीसैकैराइड कंज्‍युगेट वैक्‍सीन

  • डीसीजीआई ने पूरी तरह से स्‍वदेश में विकसित पहली न्‍यूमोकोक्‍कल पॉलीसैकैराइड कंज्‍युगेट वैक्‍सीन को मंजूरी मिली है
  • यह वैक्‍सीन शिशुओं में स्‍ट्रेप्‍टोकोक्‍कस निमोनिया के कारण इनवेस्सिव बीमारी और निमोनिया के उपचार के लिए उपयोग की जाती है
  • यह वैक्‍सीन मांसपेशियों में इंजेक्‍शन के जरिए दी जाती है, इससे पहले ऐसी वैक्‍सीन आयात की जाती थी
  • यह वैक्‍सीन पुणे के भारतीय सीरम संस्‍थान ने विकसित की है, इस संस्‍थान को वैक्‍सीन के पहले, दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति दी गई थी जो अब सम्‍पन्‍न हो गए हैं
  • कंपनी ने गाम्बिया में भी इसके परीक्षण किए हैं

भारत का पहला ट्रांस-शिपमेंट पोर्ट कहाँ बनाया जा रहा है ?

उत्तर

केरल के कोच्चि बंदरगाह के वल्‍लरपदम टर्मिनल में

  • जहाजरानी मंत्री मनसुख मांडविया ने केरल के कोच्चि बंदरगाह के वल्‍लरपदम टर्मिनल में विकास कार्यों की समीक्षा की
  • इसे भारत का पहला ट्रांस-शिपमेंट पोर्ट बनाने के लिए काम किया जा रहा है
  • ट्रांस शिपमेंट हब बंदरगाह का ऐसा टर्मिनल है जहां कंटेनरों की साज-संभाल की जाती है, उन्‍हें अस्‍थाई रूप से रखा जाता है और अन्‍य जहाजों में भेजा जाता है
  • कोच्चि अंतर्राष्‍ट्रीय कंटेनर ट्रांस-शिपमेंट टर्मिनल को स्‍थानीय स्‍तर पर वल्‍लरपदम टर्मिनल के नाम से जाना जाता है

भारत में विश्‍व युवा कौशल दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर

Jul 15, 2020

विषय : एक कुशल युवा के लिए कौशल

माई-लाईफ माई योग वीडियो ब्‍लॉगिंग प्रतिस्‍पर्धा के विजेताओं के नाम बताये ?

उत्तर

पेशेवर श्रेणी में अश्‍वथ हेगड़े और रजनी गहलोत को प्रथम विजेता घोषित किया गया है। व्‍यक्‍स श्रेणी में राजपाल सिंह आर्या और शैली प्रसाद प्रथम रहे हैं। प्रणय शर्मा और नव्‍या एस एच ने युवा श्रेणी में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया है

  • भारत से कुल 35 हजार एक सौ 41 प्रविष्टियां प्राप्‍त हुईं और विदेशों लगभग दो हजार प्रविष्टियां आईं
  • डिजिटल प्‍लेटफॉर्म पर इस वैश्‍विक प्रतिस्‍पर्धा की घोषणा की शुरूआत 31 मई को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने छठे अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर की थी
  • इस प्रतिस्‍पर्धा में छह श्रेणियां है

हाल ही में आयोजित आंधी, तूफान और आकाशीय बिजली पर आयोजित एक वेबिनार के उद्घाटन सत्र की अध्‍यक्षता किसने की है ?

उत्तर

गृह राज्‍यमंत्री नित्‍यानंद राय ने

  •  इस वेबिनार का आयोजन राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्‍थान ने नई दिल्‍ली में भारतीय मौसम विभाग के सहयोग से किया
  • यह वेबिनार आपदा जोखिम कम करने के लिए सेन्‍डाई प्रारूप और प्रधानमंत्री के दस सूत्री एजेंडा को लागू करने में उठाए गए प्रभावी कदमों और आंधी-तूफान तथा आकाशीय बिजली के संबंध में बेहतर समझ विकसित करने पर केन्‍द्रि‍त था

JULY CURRENT AFFAIRS IN HINDI हिंदी करेंट अफेयर्स | हिंदी करेंट अफेयर्स CURRENT AFFAIRS IN HINDI STUDYKARO.IN 

10th 12th Board